Hindi, asked by hiteshmaida502, 1 month ago

अर्धशासकिय पत्र किसके मध्य लिखा जाता है

Answers

Answered by manishadhiman31
3

Answer:

अर्द्ध सरकारी पत्र

सरकारी पत्र का ही एक उपभेद है इसका प्रयोग भी सरकार के कामकाज में होता है यद्यपि इनका प्रयोग कम होता है। यह कभी-कभी भेजे जाते हैं। जब किसी आवश्यक काम की ओर संबंधित अधिकारी का ध्यान तुरंत आकृष्ट कराना हो, सरकार के किसी आदेश का परिपालन शीघ्रता से कराना हो, किसी विभाग से कोई जानकारी अभिलंब लेना हो तब अर्ध सरकारी पत्र भेजे जाते हैं। इन पत्रों में औपचारिकता का पालन नहीं किया जाता है। काम की जल्दी को ध्यान में रखकर ऐसे पत्र संबंधित अधिकारी के व्यक्तिगत नाम के साथ भेजे जाते हैं।

विशेषता

1. सरकारी पत्र का एक उपभेद है, सरकारी कामकाज के संबंध में इनका प्रयोग होता है।

2. शीघ्र कार्रवाई या अभिलंब जानकारी प्राप्त करने के लिए इनका प्रयोग किया जाता है।

3. व्यक्तिगत और आत्मीय शैली में लिखे जाते हैं।

4. इनमें उत्तम पुरुष का प्रयोग होता है।

5. व्यक्तिगत पहचान के साथ भेजे जाते हैं।

6. औपचारिकता का पालन नहीं किया जाता है।

7. सामान स्तर के अधिकारियों के बीच में

Similar questions