अरब वसंत किसे कहते हैं
Answers
Answered by
0
Answer:
......................,.......,....,,........
Answered by
2
अरब वसंत किसे कहते हैं :
अरब बसंत से तात्पर्य उस आंदोलन से था जो अरब क्षेत्रों में 2011 के आरंभ में अलग-अलग देशों में विद्रोहियों द्वारा सरकार के विरोध, तानाशाह सरकार के विरोध आदि के लिए किया गया आंदोलन था।
व्याख्या :
- यह आंदोलन उस समय अरब क्षेत्रों के देशों जैसे ट्यूनीशिया, लीबिया, यमन, सीरिया, बहरीन, जॉर्डन, मोरक्को, सूडान, ओमान, सऊदी अरब जैसे देशों में वहां की सरकारों के खिलाफ विद्रोह करने के लिए किया गया था। इन देशों में से बहुत से देशों में तानाशाही सरकार थी, जिनके प्रति लोगों में नाराजगी थी।
- अरब बसंत का शब्द का सबसे पहले प्रयोग मार्क लिंच ने किया।
- अरब बसंत इस अवधारणा को पश्चिमी मीडिया द्वारा बेहद प्रचारित किया गया।
Similar questions