Hindi, asked by bittukumar754401, 5 months ago

अरस्तू की पुस्तक का नाम है :
(A) पॉलिटिक्स
(B) द प्रिंस
(C) द रिपब्लिक
(D) लेवियाथन.​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

विकल्प (A) इसका सही उत्तर है l

  • अरस्तू की पुस्तक पॉलिटिक्स है ।
  • अरस्तू एक यूनानी दार्शनिक थे। वह प्लेटो का शिष्य और सिकंदर के गुरु माने जाते हैं।
  • 'पॉलिटिक्स' अरस्तू की महानतम कृति है जिसे राजनीति विज्ञान पर लिखी गई एक बहुमूल्य निधि माना जाता है। इसमें पहली बार राजनीति को वैज्ञानिक रूप दिया गया है।
  • ज़ेलर के अनुसार, अरस्तू की राजनीति सबसे मूल्यवान खजाना है जो हमें प्राचीन काल से मिली है और सबसे बड़ा योगदान जो हमें राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में मिला है।

अन्य विकल्पों की जानकारी

(B) द प्रिंस : यह पुस्तक निकोलो मैकियावेली द्वारा लिखी गई है l

(C) द रिपब्लिक : यह पुस्तक प्लेटो द्वारा लिखी गई है l

(D) लेवियाथन : यह थॉमस होब्स द्वारा लिखी गई है l

For more questions

https://brainly.in/question/45057869

https://brainly.in/question/25736243

#SPJ3

Similar questions