Hindi, asked by sabisiddiqui, 1 year ago

Archita Bhosale 54 Shanti Nagar Nashik se apne Parisar Mein Udyan ki durdasha ki or Dhyan aakarshit karne Hetu Ayukt Mahanagar Parishad Nashik ko Patra likhta hai​

Answers

Answered by shailajavyas
260

Answer: 54, शांति नगर,

नासिक

दिनांक 24/6/2019  

सेवा में ,

आयुक्त,

महानगर परिषद  

मान्यवर,

   हम शांतिनगर, नासिक क्षेत्र के निवासी है | हमारे क्षेत्र के परिसर के पास एक उद्यान हैं । इस पार्क में इस क्षेत्र के बच्चे ,बुजुर्ग  और युवक आदि प्रात: सायं घूमने जाते हैं । इस क्षेत्र के निवासियों के लिए यही एक ऐसा स्थान है जहां वे प्रात:काल व्यायाम कर सकते हैं  ,सैर कर सकते हैं । शीतकाल के मौसम में दोपहर की धूप का आनंद भी ले सकते हैं किंतु इस पार्क में न तो हरी घास का समुचित जमाव है तथा न ही फूलदार पौधों का कोई विशेष प्रबंध । नगर विकास प्राधिकरण की ओर से जो माली इस उद्यान के रखरखाव के लिए नियुक्त किए गए हैं , वे यो हीं बैठ - बैठ कर अपना समय पूरा करके चले जाते हैं । आपसे प्रार्थना है कि इस उद्यान के विकास के लिए तथा इसकी दुर्दशा को दूर करने हेतु संबंधित कर्मचारियों तथा अधिकारियों को उचित निर्देश देकर अनुगृहित करें |

धन्यवाद सहित  

भवदीया  

अर्चिता भोसले

Answered by rudraj18110
13

Answer:

❤❤❤❤❤❤

Explanation:

Similar questions