Hindi, asked by khastikhati2016, 10 months ago

Ardha ratri ka samas vigrah aur samas ka nam

Answers

Answered by rishavrishav1111
1

Answer:

समास (Samas in Hindi)

अर्थ एवं परिभाषा (Meaning and Definition of Samas in Hindi)

समास का शाब्दिक अर्थ होता है संक्षिप्ति अर्थात छोटा रूप।

दूसरे शब्दों में कहें तो समास संक्षेप करने की प्रक्रिया है

दो या दो से अधिक शब्दों का परस्पर सम्बन्ध बताने वाले शब्दों या प्रत्ययों के नष्ट होने पर उन शब्दों के मेल से जो एक स्वतंत्र शब्द बनता है, उस शब्द को सामासिक शब्द कहते हैं और उन दो या दो से अधिक शब्दों का संयोग समास कहलाता है

जैसे: ज्ञानसागर मतलब ज्ञान का सागर

इस उदाहरण में दो शब्दों ज्ञान और सागर का सम्बन्ध बताने वाले संबंधकारक के “का” प्रत्यय के नष्ट होने पर एक नया शब्द बना है ज्ञानसागर

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जहाँ पर कम-से-कम शब्दों में अधिक से अधिक अर्थ को प्रकट किया जाए, वहाँ समास होता है।

Answered by singhrajivranjan423
1

addha ratri ka samahar divegu samas

Similar questions