Social Sciences, asked by pawan8743, 11 months ago

are diversity and inequality the same?

Answers

Answered by maithreyi20
1

Answer:

सुगम्य भारत अभियान विकलांग व्यक्तियों के लिए सार्वभौमिक पहुंच प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा शुरू किया गया एक देशव्यापी अभियान है।

अभियान का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में भागीदारी करने के लिए समान अवसर एवं आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करना है। सुगम्य भारत अभियान सुगम्य भौतिक वातावरण, परिवहन, सूचना एवं संचार पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने पर केंद्रित है।

विकलांग व्यक्तियों के सामाजिक-आर्थिक बदलाव के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ भारत सरकार सार्वभौमिक पहुँच के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करने हेतु प्रयास कर रही है।

भारत विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन का हस्ताक्षकर्ता है। संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन का अनुच्छेद 9, हस्ताक्षकर्ता सरकारों पर सभी आवश्यक कदम उठाने का दायित्व डालता है जिससे विकलांग व्यक्तियों की पहुंच अन्य लोगों के समान हीं भौतिक वातावरण, परिवहन, सूचना एवं संचार (प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों सहित) और शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में जनता को प्रदान की जा रही अन्य सुविधाओं एवं सेवाओं तक सुनिश्चित की जा सके।

सभी राज्यों को विकलांगजन (समान अवसर अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1995 का अनुपालन करना है जिसकी धारा 44, 45 और 46 के अंतर्गत परिवहन, सड़क और निर्मित वातावरण में स्पष्ट तौर पर गैर-भेदभाव का प्रावधान है।

सुगम्य भारत अभियान के द्वारा विकलांगजन सशक्तिकरण विभाग अभियान का लक्ष्य एक समावेशी समाज विकसित करना है जिसमें विकलांग व्यक्तियों को उन्नति तथा विकास के लिए समान अवसर तथा सुगम्यता प्रदान की जाती है।

Answered by tanujakumari567
1

DIVERSITY MEANS HETEROGENEOUS POPULATION PF DIFFERENT CULTURE , RELIGION , TRADITION ETC

PEOPLE ARE DIFFERENT FROM EACH OTHER THEY FOLLOW DIFFERENT CULTURE.

INEQUALITY GENERALLY REFERS TO UNEQUAL TREATED METED OUT PEOPLE BASED MAINLY ON THEIR SOCIAL AND ECONOMICAL CONDITION

Similar questions