Hindi, asked by rasheedpokkath9681, 1 year ago

argumentative dialogue between father and son on plastic banned

Answers

Answered by mchatterjee
2

पापा-- बेटा आप बार-बार बाजार से प्लास्टिक का थैला क्यों ले आते हैं?

बेटा-- मुझे हाथ में सामान लेना पसंद नहीं।

पापा-- आप जानते हैं न यह बैन्ड है फिर...

बेटा-- मैं जानता हूं। पर पापा प्लास्टिक बैग बहुत उपयोगी एवं लाभकारी होते हैं।

पापा-- यह हानिकारक भी है बेटा।

बेटा-- मुझे तो यह कहीं भी कुछ भी ले जाने के लिए सुविधाजनक लगता है।

पापा-- यह हमारे प्रकृति के लिए हानिकारक है। इसलिए जुट बैग का प्रयोग करो।

बेटा-- जुट बहुत महंगा होता है और प्लास्टिक तो दुकानदार के पास से मिल भी जाता है मगर जुट बैग मिलना मुश्किल है।

पापा-- बेटा। भले ही यह हम सबके लिए उपयोगी हो मगर हमारे परिवेश के लिए उपयोगी नहीं है। इसलिए यह बैन्ड है। तुम भी अब इसका प्रयोग न किया करो। जुर्माना भरना होगा।तुमको

Similar questions