Hindi, asked by kunica6364, 2 months ago

article on mountain travel in hindi

Answers

Answered by kanak5harma
1

Answer:

हमारे विद्यालय ने हमारे व्यायाम के शिक्षक की देख-रेख में ग्रीष्म अवकाश में पर्यटन की एक योजना बनायी । बीस विद्यार्थियों का एक समूह रेलगाड़ी से कालका के लिये रवाना हुआ । कालका से शिमला के लिये छोटी पटरी की गाड़ी है ।

यह साठ किलोमीटर का पहाड़ी रास्ता है जिसे गाड़ी आठ घंटो में तय करती है । गाड़ी टेड़े-मेडे रास्तों पर धीरे-धीरे अपना सफर तय करती है । इसके छोटे से इंजन के साथ केवल सात-आठ ही डिब्बे होते हैं । कोई भी चलती गाड़ी को पकड़ सकता है । प्रात काल पहाड़ सूर्य की उजली धूप में चमक रहे थे ।

हर वस्तु चमक रही थी । वृक्ष इतने ऊंचे थे कि मानो वह आकाश से बातें कर रहे हों । चारों और हरियाली छायी हुयी थी । हम मैदानों की चिलचिलाती गर्मी पीछे छोड़ आये थे और अब सर्दी लग रही थी एवं गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता महसूस हो रही थी ।

Similar questions