Article on pubg se hone wali haniya
Answers
Answer:
???????????????
Explanation:
i didn't get ur questions.......
Heheheheeh
abhi deti hu ans
टीनेएजर्स और युवाओं के बीच एक नया सेंसेशन बन गया है PUBG गेम। यह एक ऑनलाइन गेम है जिसे खेलने वाले लोग बड़ी जल्दी इसके अडिक्ट बन जाते हैं और उसके बाद उनके व्यवहार में बदलाव होने लगता है जिससे कई तरह की मानसिक समस्याएं हो सकती हैं।
प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड या PUBG, इस वक्त दुनिया का सबसे फेमस ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम बन गया है और यह युवाओं के बीच तेजी से पॉप्युलर हो रहा है। बच्चों और युवाओं के बीच इस ऑनलाइन गेम का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि इसे खेलने वालों में इस गेम की ऐसी लत लग जाती है कि उनका मानसिक और शारीरिक विकास प्रभावित होने लगता है।
इंस्टिट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस NIMHANS में 120 से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए, जिनमें बच्चों के मेंटल हेल्थ पर PUBG गेम का विपरीत प्रभाव देखा गया। PUBG गेम सिर्फ बच्चों तक की सीमित नहीं है बल्कि 6 साल के बच्चे से लेकर 30-32 साल के युवाओं तक में इस गेम को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस गेम की बढ़ती लत के कारण हजारों युवाओं में व्यवहार संबंधी परेशानियां देखने को मिल रही हैं।
plzz Mark my ans as brainliest