Hindi, asked by akmscarlm430, 8 months ago

Article on ' Swachh Abhiyan' in 80-100 words in hindi class 9

Answers

Answered by Anonymous
2

स्वच्छ भारत अभियान

निशांत गौरव

स्वच्छ भारत अभियान को स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है| स्वच्छता के लिए जन आंदोलन की अगुवाई करते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे साफ और स्वच्छ भारत के महात्मा गांधी के सपने को पूरा करें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2 अक्तूबर, 2014 को महात्मा गाँधी जी की 145वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस अभियान को शुरू किया|

इस दिन हम अपने देश को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लेते हैं| इस दिन हमारे पूरे स्कूल के छात्रों को घर और स्कूल की सफाई के माध्यम से अपनी  अपनी भक्ति दिखाने का मौका मिलता है| और हम यह भी प्रतिज्ञा करते हैं कि हम देश को रोज साफ करेंगे|

यह अधिनियम न केवल हमारे परिवेश की सफाई के बारे में है, यह अभियान स्वच्छ मन के लिए भी है| एक स्वच्छ मस्तिष्क हजारों गंदगी को साफ कर सकता है| यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने पीएम की मदद करें, और अपने भारत को स्वच्छ बनाएं| एक स्वच्छ देश केवल एक विकसित देश हो सकता है |

Similar questions