Hindi, asked by shivam9267, 1 year ago

article on trees and plant ln hindi​

Answers

Answered by sahil50848
2

पौधे हमारे परिवेश में सबसे अधिक अवयवों में से एक हैं । ठीक से निर्मित इमारतों में भी काई, घास व अन्य छोटे खरपतवार के रूप में हमें बहुत छोटे पौधे मिलेंगे । सजावट के लिए गमलों अथवा बर्तनों में लगाए गए पौधे हमें घर के अन्दर भी मिल सकते है । यदि कुछ ही अंतर पर हमें कुछ बड़े पेड़ न दिखाई दे तो आश्चर्य ही होगा । इसलिए पौधों के संबंध में की जाने वाली कोई भी गतिविधि उनके मानचित्रीकरण से प्रारंभ की जाए तो बेहतर होगा । सरल अर्थ में पौधों का मानचित्रीकरण उस क्षेत्र में दिखने वाले सभी पौधों का सूचीकरण होता है ।

Answered by 15121115anil
3

-पौधे हर समाज के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। हमारे आस-पास के जगहों जैसे गलियों, पार्क, खेल के मैदान, और बगीचे में पेड़ पौधे स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं और वातावरण को हरा-भरा और शांत रखते हैं।

वृक्षों से आस-पास का वातावरण सुन्दर और स्वच्छ रहता है जिससे जीवन जीने का स्तर बढ़ जाता है। पेड़-पौधों की छाव में अपने परिवार के साथ बैठ कर समय बिताने का एक अलग ही आनंद होता है। साथ ही शहरी क्षेत्रों में सड़क के दोनों तरफ पेड़ पौधे लगाने से सूरज की किरण को पेड़ रोकते हैं जिससे गर्मी के महीनों में शहर का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ पाता है।

Similar questions