Math, asked by rameshkumarchk005, 8 months ago

ary 116.
4 वर्ष
उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की अवधि कितनी
होती है ?
(A)
(B)
3वर्ष
(C) 2 वर्ष
(D)
1 वर्ष
1​

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

प्रश्न :- उच्चतर माध्यमिक शिक्षा की अवधि कितनी होती है ?

A) 4 वर्ष

B) 3वर्ष

C) 2 वर्ष

D) 1 वर्ष

उतर :- C) 2 वर्ष l

उच्चतर माध्यमिक शिक्षा :-

  • उच्चतर का हिंदी में अर्थ होता है उच्च के बाद तथा उच्चतम से पहले की स्थिति l
  • यानि कि 10 वी कक्षा के बाद और कॉलेज जाने से पहले l
  • उच्चतर माध्यमिक शिक्षा 10 वी कक्षा पास करने के बाद बारहवीं कक्षा तक 2 साल की होती है l
  • यह प्राथमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा के बीच कड़ी का काम करती है।
  • इस स्तर पर किशोर/किशोरियाँ जो अध्ययन करते हैं, उनके व्यक्तित्व की शैली उसी पर निर्धारित होती है ।
  • यह व्यक्तित्व का विकास करती है ।

Similar questions