Biology, asked by maahira17, 1 year ago

असंगजनन क्या है और इसका क्या महत्त्व है?

Answers

Answered by nikitasingh79
7

असंगजनन :  

कुछ पौधों के लैंगिक जीवन चक्र में संलयन तो हो पर, अर्धसूत्री विभाजन नहीं , तब बनने वाले पौधे असंगजनन प्रदर्शित करते हैं। । असंगजनन की  खोज विंकलर ने 1908 में की थी । यह प्राय: अनिषेकबीजता के कारण होता है जैसे - नीबू , नागफनी आदि में।

महत्त्व :

यदि संकर बीज असंगजनन द्वारा तैयार किए जाते हैं तो संकर संतति मूल गुणो को फसल दर फसल प्रदर्शित करती रहेगी और हर साल संकर बीजों को प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं रहेगी । अतः कृषि और बागवानी के लिए असंगजनन लाभप्रद है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14705638#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

यदि कोई व्यक्ति वृद्धिकारकों का प्रयोग करते हुए अनिषेकजनन को प्रेरित करता है तो आप प्रेरित अनिषेक जनन के लिए कौन सा फल चुनते और क्यों?

https://brainly.in/question/14723024#

परागकण भित्ति रचना में टेपीटम की भूमिका की व्याख्या करें।  

https://brainly.in/question/14727582#

Answered by Anonymous
8

Answer:

अलैंगिक जनन की एक सामान्य विधि जिसमें नये पौधे का निर्माण युग्मकों के संलयन के बिना ही होता है, असंगजनन (apomixis) कहलाती है। असंगजनन में गुणसूत्रों का विसंयोजन व पुनःसंयोजन(segregation and recombination) नहीं होता है। अतः इसमें पौधे के लाभदायक गुणों को अनिश्चित समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

Similar questions