India Languages, asked by bhagyakrishnamurthy1, 3 days ago

अस्माभिः कस्याः समाधानं कर्तव्यम्? विज्ञानसमस्याः O अविष्कारसमस्याः O प्रदुषणसमस्याः​

Answers

Answered by ravindrawalke27
0

Answer:

कक्षा परीक्षा

काल,विराम चिह्न

1. आज मैं पिज्जा खाऊँगा।

वर्तमान काल

भूतकाल

भविष्यत् काल

2. मेरी दादी कल आबुधाबी गईं।

वर्तमान काल

भूतकाल

भविष्यत् काल

3. हम पढ़ रहे हैं।

अपूर्ण वर्तमान काल

अपूर्ण भूतकाल

भविष्यत् काल

4. गरमी की छुट्टी में मैं भारत जाने वाला हूँ।

वर्तमान काल

भविष्यत् काल

भूत काल

5. किस क्रमांक के वाक्य में सही विराम चिन्ह लगा है ?

(1) राम तुम अब सो जाओ।

(2) वाह, आप खूब है।

(3) श्याम तुम आ गए।

(4) अध्यक्ष जी, हमारी बात सुनिये

6. निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है

(1) किसी पद का अर्थ स्पष्ट करने के लिए योजक चिन्ह लगाया जाता है।

(2) दूसरे की उक्ति को वैसा का वैसा उद्धृत करने के लिए उद्धरण चिन्ह का प्रयोग किया जाता है।

(3) विस्मय, हर्ष, घृणा, शोक आदि भावों को प्रकट करने के लिए विस्मयादिबोध चिन्ह लगाया जाता है।

(4) जहाँ वाक्य पूरा होता है, वहाँ पूर्ण विराम का प्रयोग किया जाता है।

7. (0) कोष्ठक में दिया गया चिन्ह किसको इंगित करता है ?

(1) विवरण चिन्ह

(2) लाघव चिन्ह

(3) योजक चिन्ह

(4) लोप निर्देशक चिन्ह

8. किस क्रम में विराम चिन्ह का ठीक प्रयोग नहीं हुआ है ?

जी हाँ, मैं भी आपके साथ चलूँगा

कम्प्यूटर : आज के युग की अनिवार्यता

सैनिक (प्रमाण करते हुए) महाराज की जय हो

वाह, आपने तो कमाल कर दिया

9.निम्नलिखित में से कौन-सा अल्प विराम चिन्ह है ?

(1) (.)

(2) (;)

(3) (,)

(4) (l)

10. (" ") कोष्ठक में निर्धारित चिह्न किसको इंगित करता है ?

(1) योजक चिन्ह

(2) उद्धरण चिन्ह

(3) निर्देशक चिन्ह

(4) लाधव चिन्ह

Similar questions