Sociology, asked by kamalqb, 11 months ago

अस्पृश्यता क्या है?

Answers

Answered by Sudhanshu1000001
3

Answer:

छुआछूत

Explanation:

ucha neccha ka fark

Answered by Gargishuklab
7

अस्पृश्यता का शाब्दिक अर्थ

अस्पृश्यता का शाब्दिक अर्थ है - न छूना। इसे सामान्य भाषा में 'छूआ-छूत' की समस्या भी कहते हैं। अस्पृश्यता का अर्थ है किसी वय्क्ति या समूह के सभी लोगों के शरीर को सीधे छूने से बचना या रोकना। ये मान्यता है कि अस्पृश्य या अछूत लोगों से छूने, यहाँ तक कि उनकी परछाई भी पड़ने से उच्च जाति के लोग 'अशुद्ध' हो जाते है और अपनी शुद्धता वापस पाने के लिये उन्हें पवित्र गंगा-जल में स्नान करना पड़ता है।

अस्पर्श्यता को समाप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के बाद बहुत  ही अच्छे प्रयास किए गए जिसके तहत संविधान में कानून बना दिया गया है।  

यह कानून निन्नमलिखित है-

संविधान, 26 जनवरी 1950 से लागू हुआ, के द्वारा अस्पृश्यता का अंत कर दिया गया।अस्पृश्यता के प्रचलन को रोकने के लिए 1955 में अस्पृश्यता अपराध अधिनियम पारित हुआ।।इस कानून के द्वारा अस्पृश्यता को अपराध घोषित किया गया और इसके लिए दण्ड का प्रावधान किया गया।डॉ आंबेडकर ने इस कानून की कमजोरियों को उजागर करते हुए आशंका व्यक्त की कि अस्पृश्यता निवारण में यह निष्प्रभावी होगा।

अस्पृश्यता अपराध अधिनियम’ 1955 में आगे चलकर संशोधन किया गया, जिससे इसकी  खामियाँ दूर हो सके।इस प्रकार नागरिक अधिकार अधिनियम 1955 वर्ष 1976 में अस्तित्व में आया।इन प्रयासों के बाबजूद भी दलित वर्गों पर अत्याचार को नहीं रोका जा सका।दलितों के विरुद्ध अत्याचारों में उत्तरोत्तर वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार (निवारण) अधिनियम 1989 (sc/st act) में लागू किया गया।यह अधिनियम देश में 30 जनवरी 1990 से प्रभावशील हुआ।

Know More

Q.1.- भारतीय संविधान द्वारा अस्पृश्यता का उन्मूलन क्यो किया गया है१​

Click here- https://brainly.in/question/11264247

Q.2.- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद ने अस्पृश्यता को समाप्त कर दिया?

Click here- https://brainly.in/question/7867798

Q.3.- Bhartiya sanvidhan mein kis anuchchhed Mein अस्पृश्यता Ka Ant Kiya Gaya​

Click here- https://brainly.in/question/15015825

Similar questions