Math, asked by ayushpatak305, 6 months ago

अस्पताल में भर्ती अपने दुर्घटनाग्रस्त मित्र को सांत्वना देते हुए पत्र लिखिए-​

Answers

Answered by ishikagarg289
109

Answer:

परीक्षा भवन

मध्य प्रदेश

19 दिसंबर 20XX

प्रिय मित्र

अपने मित्र का नाम लिखो __________

मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम दुर्घटनाग्रस्त हो गए हो और इस समय अस्पताल में हो। अभी पिछले सप्ताह ही तो मैं तुमसे मिला था, तब सोचा भी नहीं था कि यह सब कुछ हो जाएगा। यह तो भगवान की विशेष कृपा ही थी कि इतनी भयंकर दुर्घटना में भी तुम्हें कोई विशेष चोट नहीं आई। यह सोचकर हमें ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए । मुझे पता चला हैं कि कुछ दिन तक तुम्हे अस्पताल में ही रहना पड़ेगा क्योंकि घाव भरने में समय लगेगा। पढ़ाई के विषय में अधिक चिंता न करना। हम सभी मित्र तुम्हारे साथ हैं। समय-समय पर तुम्हारी मदद करते रहेंगे। तुम बस अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना और जल्द-से-जल्द स्वस्थ होकर घर लौटना। ईश्वर ने चाहा तो तुम बहुत जल्दी ठीक हो जाओगे। समय मिलते ही मैं तुमसे मिलने आऊँगा।

माता-पिता जी को भी धैर्य बँधाना। उन्हें अधिक चिंतित मत होने देना अन्यथा उनका भी स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

तुम्हारा _______

क, ख, ग

Step-by-step explanation:

hope it help

Answered by harryharpreet2019
3

Answer:

परीक्षा भवन

मध्य प्रदेश

19 दिसंबर 20XX

प्रिय मित्र

अपने मित्र का नाम लिखो __________

मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि तुम दुर्घटनाग्रस्त हो गए हो और इस समय अस्पताल में हो। अभी पिछले सप्ताह ही तो मैं तुमसे मिला था, तब सोचा भी नहीं था कि यह सब कुछ हो जाएगा। यह तो भगवान की विशेष कृपा ही थी कि इतनी भयंकर दुर्घटना में भी तुम्हें कोई विशेष चोट नहीं आई। यह सोचकर हमें ईश्वर का धन्यवाद करना चाहिए । मुझे पता चला हैं कि कुछ दिन तक तुम्हे अस्पताल में ही रहना पड़ेगा क्योंकि घाव भरने में समय लगेगा। पढ़ाई के विषय में अधिक चिंता न करना। हम सभी मित्र तुम्हारे साथ हैं। समय-समय पर तुम्हारी मदद करते रहेंगे। तुम बस अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना और जल्द-से-जल्द स्वस्थ होकर घर लौटना। ईश्वर ने चाहा तो तुम बहुत जल्दी ठीक हो जाओगे। समय मिलते ही मैं तुमसे मिलने आऊँगा।

माता-पिता जी को भी धैर्य बँधाना। उन्हें अधिक चिंतित मत होने देना अन्यथा उनका भी स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

तुम्हारा _______

क, ख, ग

Step-by-step explanation:

Similar questions