अस्पताल में एक घंटा निबंध हिंदी
Answers
Answered by
16
Explanation:
- पिछले समय की बात है मेरे स्वास्थ्य खराब होने के कारण मुझे अस्पताल की तरफ प्रस्थान करना पड़ा वहां पर मुझे अपना 1 घंटे का समय व्यतीत करना पड़ा
- अस्पताल में जाने के पश्चात डॉक्टर से भेंट हुई डॉक्टर से भेंट के पश्चात चिकित्सा कराने के उपरांत अस्पताल में कुछ समय रुकना पड़ा
- अस्पताल में 40 कमरे थे प्रत्येक कमरे में चिकित्सा के समूचे इंतजाम थे
- इन 40 कमरों के अलावा अस्पताल में और भी बहुत बड़े कमरे थे
- अस्पताल में मरीजों के लिए भी बहुत सारे कमरे थे
- चिकित्सा के लिए और भी बहुत बड़े बड़े कमरे थे जैसे कि ऑपरेशन थिएटर ओटीपी मरहम पट्टी के लिए कमरा और लैब जैसे चिकित्सा के केंद्र थे
- अस्पताल में बहुत सारी नारी चिकित्सक श्वेत रंग के कपड़ों में रोगियों की देखरेख कर रही थी
- अस्पताल के प्रत्येक कमरे में बहुत साफ सफाई थी
- नारी चिकित्सक रोगियों की संपूर्ण रूप से देखभाल कर रही थी
Similar questions