अस्पताल में गंदगी देखकर दो मित्रो के बीच में संवाद
Answers
अस्पताल में गंदगी देखकर दो मित्रो के बीच में संवाद
Explanation:
राम: श्याम कल मैं अपनी माँ का इलाज कराने के लिए अस्पताल गया थाl
श्याम: क्यों? क्या हुआ तुम्हारी माँ को?
राम: माँ को डेंगू की शिकायत है इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाना जरुरी था l
श्याम: अच्छा! फिर माँ अब ठीक हैं या नहीं ?
राम: वैसे तो अब ठीक हैं लेकिन अब मैं उन्हें उस अस्पताल में दोबारा नहीं ले जाऊँगा
श्याम: पर क्यों? तुम्हे उनका इलाज तो करवाना ही है l
राम: हाँ भाई लेकिन कल अस्पताल में गंदगी देख कर मेरा तो बिलकुल मन नहीं हो रहा है वहाँ दोबारा जाने का l
श्याम: गन्दगी?
राम: हाँ भाई अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई सफाई सुविधा नहीं है, लोग खुले में शौच कर रहे हैं, कहीं खाना पड़ा है कहीं बीमार लोगो द्वारा उपयोग में लायी गयी दवाई बिखरी पड़ी हैं l और तो और मक्खियों के साथ साथ वहाँ कुत्ते भी थे जो किसी भी जगह खुला घूम रहे थे l
श्याम: ओह यह तो बहुत बुरा हाल है हम आज ही चलते है जिलाधिकारी जी को इसकी शिकायत करने l
राम: हाँ तुम सही कह रहे हो चलो चलते हैं l
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210