Hindi, asked by thakursushant4417, 6 months ago

अस्पताल में किसी रोगी से मिलने जाने का अपना अनुभव संक्षेप में लिखिए |​

Answers

Answered by kritijaiswal482
9

Answer:

इस तरह एक दिन मैं सार्वजनिक अस्पताल गई वहां पर हर एक मरीज से मैंने बात किया तो मुझे पता चला की वहां पर उनकी सेवा ठीक से नहीं हो पाती । वहां पर औषधि और बेड सही मात्रा में उपलब्ध नहीं है। जिस वजह से अस्पताल में असुविधा हो रही है मरीजों को। इस बार मैं अस्पताल के लिए मैडेसिन एवं बेड की व्यवस्था करूंगी।

this answer may help u......

Answered by jaccikabrittain
5

Explanation:

अगर कोई व्यक्ति नाज़ुक स्थिति में अस्पताल पहुंचता है तो सरकारी और निजी अस्पताल के डॉक्टरों की ज़िम्मेदारी है कि उस व्यक्ति को तुरंत डॉक्टरी मदद दी जाए. इसका मतलब है सांस लेने में आ रही किसी दिक्क़त को हटाना, खून के नुक़सान की जांच करना, नसों के माध्यम से मरीज़ को तरल पदार्थ देना आदि.

जान बचाने के लिए ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बाद ही अस्पताल मरीज़ से पैसे मांग सकते हैं या फिर पुलिस को जानकारी देने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.

ग़रीब मरीज़ों की इमरजेंसी मेडिकल मदद के लिए एक आर्थिक फंड बनाने का प्रस्ताव किया गया था. लेकिन इसमें कोई ठोस प्रगति नहीं हुई.

Similar questions