Hindi, asked by rithishrajasekar20, 2 months ago

अस्पताल में दाखिल हुए
अपने किसी दुर्घटनाग्रस्त
मित्र को सांत्वना देते हुए
एक पत्र लिखें।

Answers

Answered by nathuram7630
7

Explanation:

24 विवेक विहार

नई दिल्ली 110004

प्रिय आशुतोष,

मैं सोच ही रहा था कि तुम अभी तक विद्यालय क्यों नहीं आये कि दीपा ने मुझे तुम्हारे साथ घटी दुर्घटना के विषय में बताया।

मुझे विश्वास नहीं होता कि जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार करते समय तुम्हें गाड़ी वाले ने टक्कर मारी। इसी से पता चलता है कि दिल्ली में लोग गाड़ी कितनी तेज़ और लापरवाही से चलाते हैं। उन्हें ट्रैफिक के नियमों की जरा भी परवाह नहीं है।

मेरी दुआ से तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। तम्हें कितनी चोटें आयी हैं? कोई गहरी तो नहीं है? अगर तुम शुक्रवार तक विद्यालय नहीं आये तो मैं शनिवार तुम्हें देखने आऊँगा।

तुम कक्षाकार्य अथवा विद्यालय में दिये गये गृहकार्य के बारे में चिन्तित मत रहना। वह सब मैं तुम्हें मिलने पर दे दूंगा। तुम बस जल्दी से ठीक होकर विद्यालय आने की सोचो।

शुभकामनाओं सहित।

तुम्हारा

विवेक नारायण

दिनांक : 23 फरवरी 2021

Similar questions