Hindi, asked by cmsemalti269, 1 year ago

अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर दो मित्रों के बीच संवाद लिखिए

Answers

Answered by mscheck980
5

Answer:

अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर दो मित्रों के बीच संवाद

Explanation:

अस्पताल परिसर में गंदगी देखकर दो मित्रों के बीच संवाद

------------------------------------------------------------

राहुल :  यार ! अमित आजकल अस्पताल में इतनी गंदगी कैसे ?

अमित :  हाँ यार ! मैं भी बहुत दिनों से यहाँ कचरों का ढेर देख रहा हूँ ।

राहुल : अच्छा ! इसकी कोई शिकायत क्यों नहीं करता ।

अमित :  क्या बताऊ यार ! यहाँ जो मरीज आते हैं वो गांव से आते हैं वे सफाई पे थोड़ा भी ध्यान नहीं देते। टॉयलेट में शौच करने के बजाय ये खुले में शौच करने लगते हैं। हमारी नगरपालिका की तरह इस अस्पताल के लोग भी सुस्त हो गए हैं । कोई शिकायत ही नहीं करता । हाँ अगर कभी कोई शिकायत कर भी दे तो कोई कार्रवाई भी उनके खिलाफ नहीं होती ।

राहुल :  अच्छा चलो हम ही शिकायत करते हैं । और आज कल तो सरकार भी स्वच्छ भारत अभियान चला कर इसका स्वच्छता को बढावा दे रही हैं ।

अमित :  तब तो उन पर कार्य वायी निश्चित हैं । एक तो यहाँ की गंदगी और दूसरे प्रदूषण , साँस लेना भी मुश्किल हैं ।

राहुल : हाँ यार ! मेरा तो सर दर्द होने लगता हैं ।

अमित : अच्छा ज्यादा देर मत करो । इस गंदगी की वजह से हमारा जीना हराम हो गया हूँ । चलो शिकायत करने चलते हैं ।

राहुल : हाँ यार चलते हैं ।

Similar questions