Social Sciences, asked by karun501088, 9 months ago

अस्त्र नियंत्रण के लिए किन संधियों पर हस्ताक्षर किए गए हिंदी में आंसर चाहिए मेरे कोअस्त्र नियंत्रण के लिए किन संधि पर हस्ताक्षर किए गए मुझे हिंदी में आंसर चाहिए ​

Answers

Answered by haasiniarjun2064
0

Answer:

जिनिवा में निरस्त्रीकरण पर सम्मेलन में अपने संबोधन में यूएन महासचिव ने निरस्त्रीकरण प्रक्रिया के लिए नई सोच और दृष्टि अपनाते समय फ़िलहाल कायम व्यवस्था की रूपरेखा को संरक्षित रखने पर भी बल दिया है.

यूएन महासचिव ने माना कि अधिकांश सदस्य देश जनसंहार के हथियारों का ख़ात्मा चाहते हैं लेकिन फिर भी निरस्त्रीकरण सम्मेलनों में पिछले दो दशकों से इस पर बातचीत नहीं हुई है. इसके चलते हथियारों पर नियंत्रण के मुद्दों पर वार्ता और मंचों पर हो रही है.  

"इस कक्ष का इतिहास चेतावनी भरा एक इतिहास है. तत्कालीन सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में लीग ऑफ़ नेशन्स की परिषद की विफलता ने उसे अप्रासंगिक बनाने की दिशा में धकेल दिया था."

Similar questions