Hindi, asked by arr96, 7 months ago

असुवन जल सीचि-सींचि प्रेम -बेली बोई
अब तो बेली फैल गई, आनंद -फल होई

क) उपर्युक्त पंक्तियों के भाव स्पष्ट कीजिए।

ख) उपर्युक्त पंक्तियों के शिल्प सौंदर्य स्पष्ट कीजिए ।
plzz tell this questions answer...​

Answers

Answered by bhatiamona
12

असुवन जल सीचि-सींचि प्रेम -बेली बोई

अब तो बेली फैल गई, आनंद -फल होई

क) उपर्युक्त पंक्तियों के भाव स्पष्ट कीजिए।

इस पद में मीराबाई श्री कृष्ण जी के प्रति अपनी भक्ति का वर्णन किया गया है| श्री कृष्ण के अतिरिक्त उनके कोई दूसरा आराध्य देव नहीं है| मैं श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति  प्रेम को बेल को बो दिया है और उसे आंसुओं से जल सींचकर विकसित कर दिया है| श्री कृष्ण के वियोग के कारण मैंने अपने आंसुओं को कृष्ण जी के प्रति प्यार में बदल दिया है|

ख) उपर्युक्त पंक्तियों के शिल्प सौंदर्य स्पष्ट कीजिए ।

मरे तो गिरधर गोपाल पद है|   यह पद कृष्ण कवयित्री मीराबाई द्वारा रचित है|  मीरा जी ने श्री कृष्ण को अपना पति मानकर उनकी भक्ति की है | मीरा ने किसी भी प्रकार की परवाह नहीं की| इस पद में अनुप्रास और रूपक अलंकार का प्रयोग हुआ है|   राजस्थानी और बज्र भाषा का प्रयोग किया गया है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/11522994

Mira ke liye sadguru kiske saman hai?

Answered by killer24devi68
5

Answer:

Explanation:

असुवन जल सीचि-सींचि प्रेम -बेली बोई

अब तो बेली फैल गई, आनंद -फल होई

क) उपर्युक्त पंक्तियों के भाव स्पष्ट कीजिए।

इस पद में मीराबाई श्री कृष्ण जी के प्रति अपनी भक्ति का वर्णन किया गया है| श्री कृष्ण के अतिरिक्त उनके कोई दूसरा आराध्य देव नहीं है| मैं श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति  प्रेम को बेल को बो दिया है और उसे आंसुओं से जल सींचकर विकसित कर दिया है| श्री कृष्ण के वियोग के कारण मैंने अपने आंसुओं को कृष्ण जी के प्रति प्यार में बदल दिया है|

ख) उपर्युक्त पंक्तियों के शिल्प सौंदर्य स्पष्ट कीजिए ।

मरे तो गिरधर गोपाल पद है|   यह पद कृष्ण कवयित्री मीराबाई द्वारा रचित है|  मीरा जी ने श्री कृष्ण को अपना पति मानकर उनकी भक्ति की है | मीरा ने किसी भी प्रकार की परवाह नहीं की| इस पद में अनुप्रास और रूपक अलंकार का प्रयोग हुआ है|   राजस्थानी और बज्र भाषा का प्रयोग किया गया है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

Similar questions