असफलता से हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए। सफलता और असफलता बहनें हैं। असफलता हमारी आँखें खोलती है और हमारी कमजोरियों को उजागर करती हैं। उन्हें दूर कर हम पुन: सफल हो सकते हैं। बड़े-बड़े वैज्ञानिक अपने प्रयोग में असफल होते हैं। बड़े-बड़े योद्धा युद्ध के मैदान में पराजित होते हैं। महान नेता चुनाव में हार जाते हैं, पर वे निरन्तर प्रयास करते रहते हैं और एक दिन अवश्य सफल होते हैं। मार्ग की कठिनाइयों को देखकर कभी निराश नहीं होना चाहिए। यदि हम दृढ़ निश्चय कर लें तो कोई भी चीज असम्भव नहीं। जीवन संघर्ष का ही दूसरा नाम है; यह फूलों की सेज नहीं। Trancelate in English
Answers
Answered by
8
Answer:
We should never be disappointed by failure. Success and failure are sisters. Failure opens our eyes and exposes our weaknesses. By removing them we can be successful again. Great scientists fail in their experiments. Great warriors are defeated on the battlefield. Great leaders lose in elections, but they keep on trying and succeed one day. One should never be discouraged by the difficulties on the way. If we are determined, nothing is impossible. Life is another name for struggle; This is not a flower bed.
Answered by
0
we should never be dis are sister failare success and sister
Similar questions