Hindi, asked by Darknight6679, 9 months ago

Asahay bachoon par anuched lekhan

Answers

Answered by dcharan1150
0

असहाय बच्चों की दर्द भरी कहानी |

Explanation:

हर किसी का जीवन इस पृथ्वी पर एक समान नहीं होता | कुछ-कुछको बिना मांगे सब कुछ मिल जाता है और कुछ-कुछको गुहार लगाने से भी कुछ नहीं मिलता हैं | हर किसी का भाग्य आपकी तरह अच्छा नहीं होता हैं | दुनिया में ऐसी कई लोग हैं जिनको रहने के लिए और खाने के लिए एक दाना भी नहीं मिलता हैं | वैसे आयु में वयस्क व्यक्ति शायद कुछ कर पाएँ परंतु आयु में और अनुभव में कम असहाय बच्चों की मदद करे |

अनाथ और गरीबी की चोट इन बच्चों को बाल्यकाल से ही उनके दिलों में चुभती रहती हैं | हाय ! यह भगवान जी की कैसी माया है जो की इन छोटे-छोटे बच्चों को ऐसा दुखद दिन दिखा रहा हैं | इनकी दशा देख कर हर किसी का मन रक्त-रोदन अवश्य ही करेगा | असहाय और बिना किसी पारिवारिक मदद के यह बच्चे आपको समाज में रोजाना देखने को मिलते ही होंगे |

तो, सवाल यहां यह उठता है की क्या हम लोग उनके लिए कुछ नहीं कर सकते हैं ? इस पर थोडी सोच-विचार करेनी की जरूरत हम सभी को अवश्य ही हैं |

Similar questions