असहयोग आंदोलन किसके प्रश्न को लेकर प्रारम्भ हुआ?
(अ) खिलाफत
(ब) आर्थिक मामले
(स) रोलट एक्ट
(द) साइमन कमीशन
Answers
सही विकल्प होगा...
➲ (स) रोलट एक्ट
व्याख्या ⦂
✎... असहयोग आंदोलन ‘रोलट एक्ट’ के प्रश्न को लेकर आरंभ हुआ था।
यह आंदोलन महात्मा गांधी के द्वारा चलाया जाने वाला पहला जन-आंदोलन था इस आंदोलन का बड़ा व्यापक जनाधार बना। उन्होंने सरकार के साथ असहयोग की नीति अपनाने के कारण इस आंदोलन का नाम ‘असहयोग आंदोलन’ पड़ा। 1915 में अंग्रेज सरकार ने लोगों पर अनेक प्रतिबंध लगा दिए और किसी को भी बिना किसी जांच के कारावास में डालने का कानून बना दिया
सिडनी रॉलेट की अध्यक्षता वाली समिति ने इन कानूनों को जारी रखा। इसी कारण इस एक्ट के विरोध में गांधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन चलाया गया।
असहयोग आंदोलन खिलाफत आंदोलन पर ब्रिटिश सरकार की नीति, रौलेट एक्ट, जलियांवाला बाग हत्याकांड दोषियों को सजा न मिलना आदि मुद्दों पर ब्रिटिश सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन करने के लिए शुरू हुआ था।
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
Explanation:
असहयोग आन्दोलन किसके प्रश्न को लेकर प्रारम्भ हुआ