History, asked by rajak243154, 11 months ago

असहयोग आन्दोलन प्रथम जन आंदोलन था कैसे ?​

Answers

Answered by Anonymous
10

Answer:

सन 1920 ईस्वी भारतीय जनता के लिए बहुत ही निराशा का वर्ष था| जब प्रथम विश्व युद्ध समाप्त हो चुका था तब भारतीय जनता ब्रिटिश हुकूमत से उम्मीद लगाए बैठी थी कि वह भारतीय जनता के विकास में अब कुछ सहयोग करेंगे परंतु रौलट एक्ट, जलियांवाला बाग हत्याकांड एवं पंजाब में मार्शल लॉ में उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया| जलियांवाला बाग हत्याकांड एवं रौलट एक्ट से भारतीय जनता समझ गई थी कि ब्रिटिश हुकूमत भारतीयों के प्रति नरमी नहीं बरतेगी और वह सिर्फ उनका दमन ही करेगी| ब्रिटिश शासन ने कई दमनकारी नीतियां अपनाई और इन दमनकारी नीतियों के विरोध में सितंबर 1920 ईस्वी में असहयोग आंदोलन के कार्यक्रम पर विचार करने के लिए कोलकाता में कांग्रेस का एक विशेष अधिवेशन बुलाया गया| इसी अधिवेशन में महात्मा गांधी ने असहयोग का प्रस्ताव पेश किया था| असहयोग आन्दोलन का संचालन स्वराज की माँग को लेकर किया गया था| इसका उद्देश्य ब्रिटिश सरकार के साथ सहयोग न करके उनकी कार्यवाही और उनके व्यापार में बाधा उत्पन्न करना था। गांधी जी ने 1 अगस्त, 1920 को असहयोग आन्दोलन आरम्भ किया। कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता लाला लाजपत राय ने की थी| इसी अधिवेशन में कांग्रेस ने पहली बार भारत में विदेशी शासन के विरुद्ध सीधी कार्यवाही करने का निर्णय लिया और यह सुनिश्चित किया की वे विधान परिषदों का बहिष्कार करेनेग तथा असहयोग व सविनय अवज्ञा आन्दोलन का आरम्भ करेंगे| प्रारंभ में सुरेंद्रनाथ बनर्जी, चितरंजन दास, महामना मदन मोहन मालवीय, शंकर नायर, बिपिन चंद्र पाल, मोहम्मद अली जिन्ना आदि ने इसका विरोध किया परंतु अली बंधुओं एवं मोतीलाल नेहरू के समर्थन से यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया|

श्रीमती एनी बेसेंट ने भी इस प्रस्ताव का विरोध किया था और उन्होंने इस प्रस्ताव के संबंध में कहा था कि यह भारतीय स्वतंत्रता के लिए बड़ा धक्का है, इस प्रस्ताव से समाज और सभ्य जीवन के बीच संघर्ष छिड़ सकता है|

[I hope help]

Answered by nandanikumari8408
1

Answer:

1920 me gandhiji k netritw me chlalaya gya asahyog aandolan is mayne me pratham Jan-aandolan tha ki issse purv ke sabhi aandolan aarthik ya samajik aadhar pr kisi warg vishesh ke dwara apne hito ki raksha ke liye chlaye gye the jbki asahyog aandolan ke kary ese the ki hr trh ke log isme apna yogdan kr sake.

Similar questions