असम में रहने वाले अपने किसी एक दोस्त को पत्र लिखकर मणिपुर में मानिए जाने वाले दुर्गा पूजा के बारे में बताइए
Answers
असम में रहने वाले अपने किसी एक दोस्त को पत्र लिखकर मणिपुर में मानिए जाने वाले दुर्गा पूजा के बारे में बताइए
शर्मा निवास ,
सेक्टर- 2 ,
मणिपुर |
प्रिय रितु ,
हेल्लो रितु मैं यहाँ ठीक हूँ। आशा करती हूँ कि तुम भी असम में अपने परिवार के साथ ठीक होगी। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें मणिपुर में मनाई जाने वाली दुर्गा पूजा के बारे में बताना चाहती हूँ | मणिपुर में दुर्गा पूजा की तैयारियाँ बहुत पहले से शुरू की जाती है पंडालों को बहुत सुन्दर सजाया जाता है , दुर्गा माता की सुंदर-सुंदर प्रतिमाएँ रखी जाती है | शाम को चारों तरफ बहुत भीड़ लगी रहती थी । यहाँ पर दुर्गा पूजा में मेलों का आयोजन भी किया जाता है | इस तरह मणिपुर में दुर्गा पूजा की जाती है | सब मिलकर पूजा करते है |
अगले पत्र तुम भी अपनी दुर्गा पूजा के बारे में बताना | अपना ध्यान रखना |
तुम्हारी सहेली,
ज्योति |