History, asked by Thepinkrose, 1 month ago

"असम में वागानी मजदूरों की महात्मा गांधी के विचारों और स्वराज की अवधारणा के बारे में अपनी समझ थी।" तर्क देकर कथन की पुष्टि कीजिए।​

Answers

Answered by ShiningBlossom
6

\bigstar\:\:\underline{\red{\sf AnsWer :}} \bigstar

असम में बागानी मजदूरों की महात्मा गांधी के विचारों और स्वराज की अवधारणा के बारे में अपनी समझ थी

$\longrightarrow$ असम के बागानी मजदूरों के लिए आजादी का मतलब यह था कि वे उन चारदीवारियों से जब चाहे आ-जा सकते हैं, जिनमें उनको बंद करके रखा गया था।

$\longrightarrow$ उनके लिए आजादी का मतलब था कि वे अपने गाँवों से संपर्क रख पाएँगे।

$\longrightarrow$ 1859 के इंग्लैंड इमिग्रेशन एक्ट के तहत बागानों में काम करने वाले मजदूरों को बिना इजाज़त बागान से बाहर जाने की छूट नहीं होती थी।

$\longrightarrow$ जब उन्होंने असहयोग आंदोलन के विषय में सुना तो हजारों मजदूर अपने अधिकारियों की अवहेलना करने लगे। उन्होंने बागान छोड़ दिए और अपने घर को चल दिए।

$\longrightarrow$ उनको लगता था कि अब गांधी राज आ रहा है, इसलिए अब तो प्रत्येक को गाँव में ज़मीन मिल जाएगी।

 \sf

Answered by jeevansinghrawat04
1

Answer:

your question this answer

Attachments:
Similar questions