Hindi, asked by aa8272295, 7 months ago

असमापिका क्रिया किसे कहते हैं​

Answers

Answered by PriyotoshBasu5849
4

Answer: व्याकरण के अनुसार, क्रिया के दो भेदों में से एक जिसका रूप पुरुष, काल या संख्या ब���ाने के लिए बदलता है और जिससे किसी कार्य की समाप्ति सूचित होती है

व्याकरण में वाक्य के अंतर्गत अपने स्थान के विचार से क्रिया के दो भेदों में से एक, वह पूर्ण क्रिया जिसका काल किसी दूसरी अपूर्ण क्रिया के काल के बाद आता है और जिससे किसी कार्य की समाप्ति सूचित होती है।

जैसावह घर जाकर बैठ रहा।

में बैठ रहा समापिका क्रिया है, क्योंकि उससे कार्य की समाप्ति सूचित होती है।

दूसरा भेद पूर्वकालिक क्रिया कहलाता है।

उक्त वाक्य में जाकर पूर्वकालिक क्रिया है?

Similar questions