असमर्थ व्यक्ति की क्षमा को कवि ने क्या माना है ?
'गरल' शब्द का अर्थ लिखो ।
Answers
Answered by
2
Answer:
कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा रचित कविता का मुख्य संदेश यह है कि अहंकारी शत्रु पर क्षमा और उदारता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। उलटे वह क्षमा करने वाले को कायर समझता रहता है। अतः उसे शक्ति से ही रास्ते पर लाना चाहिए। शक्ति से संपन्न व्यक्ति की क्षमाशीलता ही सुशोभित होती है। कहा गया है कि ‘शठेशाठ्यं समाचरेत्।’ दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिए, विनती नहीं। उससे विनय करने पर वह और दुर्व्यवहार करता है। इसलिए हमें दुष्ट व्यक्ति को क्षमा नहीं बल्कि दंड देना चाहिए।
Explanation:
गरल - विष
Similar questions