⦁ ASANKHYA VEERO KE PRANO KE MOL PAR MILI SWATANTRA KO BANAYE RAKHNE KE LIYE HAMAARA KYA KARTAVYA HONA CHAHIYE.
Answers
Answered by
20
Answer:
हमें हमेशा अपने राष्ट्र के धवज को ,राष्ट्र गान को और सबसे महत्वपूर्ण अपने संविधान को सम्मान देना चाहिए ।हमें हमेशा अपने देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए ।हमें हमेशा सार्वजनिक संपत्ति को ठीक उसी प्रकार संरक्षित रखना चाहिए जिस प्रकार हम अपनी निजी संपत्ति को रखते हैं ।
हमें हमेशा क़ानून का पालन करना चाहिए अर्थात् कभी भी ,किसी भी हालत में क़ानून को नहीं तोड़ना चाहिए और न ही क़ानून का मजाक बनाना चाहिए ।हमें बाकी व्यक्तियों को भी ऐसा करने से रोकना चाहिए और यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना सम्बंधित विभाग को देनी चाहिए और साथ ही साथ उस व्यक्ति को भी समझाना चाहिए कि वो क्यों क़ानून को तोड़ रहा है और इसके कितने नुक्सान हैं।
plz mark it as brainliest answer
Similar questions