Hindi, asked by amin05shaikh, 3 months ago

अशोक/ आशा पाटिल, लक्ष्मीनगर, नागपुर से व्यवस्थापक, कौस्तुभ पुस्तक भंडार, सदर बाजार, नागपुर को प्राप्त पुस्तकों संबंधी शिकायत करते हुए पत्र लिखता/ लिखती है। letter in hindi​

Answers

Answered by vikasdbz123
17

Explanation:

दि : ३ मार्च , २०२०.

प्रति ,

मा. व्यवस्थापक ,

कौस्तुभ पुस्तक भंडार ,

सदर बाजार ,

नागपुर : १०० २४१ .

[email protected]

विषय : फटी हुई पुस्तके संबंधी शिकायत पत्र |

मा. महोदय,

मैं अशोक पाटिल , लक्ष्मीनगर का रहने वाले निवासी हूँ । आपकी भेजीगई पुस्तकें मुझे मिल गई । लेकिन बडे दुख के साथ मुझे आपको सुचित करना पड रहा हैं कि आपके यहाँ से भेजी गई सारी पुस्तके फटी - पुरानी थी । ये पुस्तकें मुझे शनिवार १ मार्च को बिल क्रमांक : ४५४ के साथ प्राप्त हुई । पत्र के साथ २०००/- चेक के माध्यम से भिजवा दिया था।

इन पुस्तकों की मुझे जल्द से जल्द जरूरत है । आपसे निवेदन है कि आप नई पुस्तकें भेजकर ये फटी पुस्तकें लेकर जाए , यह विनंती ।

धन्यवाद !

भवदीय ,

अशोक पाटिल ,

लक्ष्मीनगर ,

नागपुर : १०० २४३

[email protected]

Similar questions