Math, asked by shahidtanveerka8469, 11 months ago

अशोक ने अपने घर के लिए, ढक्कन वाली एक घनाकार (cubical) पानी की टंकी बनवाई है, जिसका प्रत्येक बाहरी किनारा 1.5 मी लम्बा है। वह इस टंकी के बाहरी पृष्ठ पर, तली को छोड़ते हुए. 25 सेमी भुजा वाली वर्गाकार टाइलें (tiles) लगवाता है ( देखिए चित्र)। यदि बालों की लागत रू 360 प्रति दर्जन है, तो उसे टाइल लगवाने में कितना व्यय करना पड़ेगा?

Answers

Answered by amitnrw
0

टाइल लगवाने में  4320 रू व्यय करना पड़ेगा

Step-by-step explanation:

प्रत्येक बाहरी किनारा 1.5 मी लम्बा  

1  मी = 100 सेमी

1.5 मी = 150 सेमी

बाहरी पृष्ठ क्षेत्रफल = 4 * 150 * 150 वर्ग  सेमी

25 सेमी भुजा वाली वर्गाकार टाइलें

1 टाइल  का  क्षेत्रफल  = 25 * 25 वर्ग  सेमी

टाइलों   की संख्या  = 4 * 150 * 150 /(25 * 25)

= 144

= 12 * 12

= 12  दर्जन

टाइलों  की लागत  = रू 360 प्रति दर्जन है

12  दर्जन  टाइलों  की लागत  = 360 * 12

= 4320 रू

टाइल लगवाने में  4320 रू व्यय करना पड़ेगा

Learn more:

500 मी लंबाई तथा 200 मी चौड़ाई वाले एक आयताकार ...

https://brainly.in/question/15415447

A room measures 20½ feet by 16¾ feet. The floor of this room has to ...

https://brainly.in/question/9428762

Similar questions