Hindi, asked by mohinigautam9081, 3 months ago

अशिक्षा और कड़वाहट में उपसर्ग व प्रत्यय अलग अलग कीजिए​

Answers

Answered by bhatiamona
0

अशिक्षा और कड़वाहट में उपसर्ग व प्रत्यय अलग अलग कीजिए​

कड़वाहट: कड़वा + आहट

कड़वाहट’ में ‘आहट’ प्रत्यय और ‘कड़वा’ मूल शब्द है।

अशिक्षा : अ (उपसर्ग ) + शिक्ष + आ

व्याख्या :

उपसर्ग : जो शब्दांश किसी शब्द से पहले लगाकर नए शब्द का निर्माण करते हैं, वे शब्द उपसर्ग कहलाते है। 'उपसर्ग वह शब्दांश या अव्यय है, जो किसी शब्द के आरंभ में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता ला दे या उसका अर्थ ही बदल दे।'' वे उपसर्ग कहलाते है।

प्रत्यय उस शब्दांश को कहते है, जो किसी शब्द के अन्त में जुड़कर उस शब्द के भिन्न अर्थ को प्रकट करता है। शब्दों के बाद जो अक्षर या अक्षर समूह लगाया जाता है, उसे प्रत्यय कहते है।

Answered by rajraaz85
0

Answer:

अशिक्षा - मूल शब्द शिक्षा और उपसर्ग अ।

प्रत्यय - मूल शब्द कड़वा और प्रत्यय आहट।

उपसर्ग

उपसर्ग यानी यह वो शब्द होते हैं जो कोई भी अर्थपूर्ण शब्द से पहले लगते हैं और उस शब्द का अर्थ बदल देते हैं। उपसर्ग लगे हुए शब्दों का उनका अलग कुछ अर्थ नहीं होता है, लेकिन जब वह किसी शब्द से पहले लगते हैं तो उनका अर्थ बदल सकते हैं।

जैसे अशिक्षा इस शब्द में 'अ' यह उपसर्ग इस शब्द से आगे जुड़ गया और शिक्षा इस शब्द का अर्थ बदल कर उसका विरुद्ध अर्थ कर दिया।

उपसर्ग लगने वाले कुछ शब्द नीचे दिए हुए हैं।

अ, अति, अप, वि, प्रति इत्यादी।

प्रत्यय

प्रत्यय वे शब्द होते हैं, कोई भी शब्द के आखिर में लगते हैं और उनके अर्थ अनुसार उस शब्द का अर्थ भी बदल सकते हैं।

ऊपर दिए गए सवाल में कड़वाहट इस शब्द में 'कड़वा' मूल शब्द है और आहट उस शब्द को प्रत्यय लगा हुआ है।

इसके कुछ और उदाहरण हो सकते हैं जैसे पाठक इस शब्द में पाठ मूल शब्द है और उस शब्द को प्रत्यय लगा हुआ है।

Similar questions