अशिक्षा समस्या और समाधान पर निबंध
Answers
अशिक्षा समस्या और समाधान - निबंध
किसी भी देश का भविषय नौजवान पीढ़ी के हाथ में होता है मगर अगर वो पीढ़ी अशिक्षित हो तो सोच कर ही आश्चर्य होता है आने वाला भविषय कैसा होगा बिना पढाई और योग्यता के व्यक्ति को अशिक्षित कहा जाता है जिसे हम आसान शब्दों में अनपढ़ और अयोग्य भी कह सकते है।
पहले तो इस बार पर गौर करना होगा की देश में इतने ज्यादा लोग अशिक्षित क्यों है इसमें सबसे बड़ा कारण सामने आएगा वो है आबादी क्यूंकि आज भारत आबादी के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है और ये आबादी बढ़ती जा रही है जिस पर कोई नियंत्रण नहीं है दूसरा सबसे बड़ा कारण है गरीबी क्यूंकि बहुत सारे लोग सिर्फ इसलिए पढ़ लिख नहीं पाते क्यूंकि उनकी आर्थिक हालत ख़राब है और तीसरा सबसे बड़ा कारण है गावो में स्कूलों का आभाव।
हमे जल्द से जल्द इस समस्या से उभारना होगा लेकिन कैसे ये सबसे बड़ा प्रशन है सबसे पहले तो सरकार को जयादा गरीबी वाले इलाको में सरकारी स्कूलों का प्रबन्द करना होगा जिसमे निशुलक शिक्षा और खाने की सुविधा देनी होगी दूसरा सरकार को जनसँख्या नियंत्रित क़ानूनू बनाना होगा और तीसरा नए नए रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे जिससे काम पढ़ा लिखा इंसान भी अपने परिवार के लिए कमा सके और अपने बच्चो को पढ़ा सके ।
सरकार के बिना हम सब की भी समाजिक और नैतिक ज़िम्मेवारी बनती है की हम अपने आस पास के बच्चो को शिक्षा प्रदान कर सके और पढ़ने लिखने के साधन जैसे किताबे कपडे सब समय समय पर जरूरतमंद लोगो को दान कर सके जिससे इस समस्या से उभरने का समाधान हो सकता है और समृद्धता की तरफ कदम बढ़ाया जा सकता है।