Hindi, asked by preetischolar8295, 17 hours ago

अशोक वाहिका में माता- सीता व पवन पुत्र हनुमान के मध्य से संवाद हुआ उसेहित्र सहहत शुद्ध हिंदी भाषा में लिखें।​

Answers

Answered by anilkumarreddy540
0

Answer:

हनुमान (संस्कृत: हनुमान्, आंजनेय और मारुति भी) परमेश्वर की भक्ति (हिन्दू धर्म में भगवान की भक्ति) की सबसे लोकप्रिय अवधारणाओं और भारतीय महाकाव्य रामायण में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों में प्रधान हैं। वह भगवान शिवजी के सभी रुद्रावतारों में सबसे बलवान और बुद्धिमान माने जाते हैं।[1] रामायण के अनुसार वे जानकी के अत्यधिक प्रिय हैं। इस धरा पर जिन सात मनीषियों को अमरत्व का वरदान प्राप्त है, उनमें बजरंगबली भी हैं। हनुमान जी का अवतार भगवान राम की सहायता के लिये हुआ। हनुमान जी के पराक्रम की असंख्य गाथाएँ प्रचलित हैं। इन्होंने जिस तरह से राम के साथ सुग्रीव की मैत्री कराई और फिर वानरों की मदद से राक्सों का मर्दन किया, वह अत्यन्त प्रसिद्ध है।

हनुमान

शक्ति, ज्ञान, भक्ति एवं विजय के भगवान, बुराई के सर्वोच्च विध्वंसक, भक्तों के रक्षक

StandingHanumanCholaDynasty11thCentury.jpg

हनुमान जी की प्रतिमा

अन्य नाम

महाबली , महावीर , पवनपुत्र , अंजनीसुत , केसरीनंदन , रामेष्ट , दशग्रीव दर्प: आदि

संबंध

वानर, रुद्र अवतार, राम के भक्त

ग्रह

पृथ्वी

मंत्र

ॐ श्री हनुमते नमः

अस्त्र

गदा

जीवनसाथी

अविवाहित

माता-पिता

राजा केसरी और वायुदेव ( आध्यात्मिक पिता ) (father)

अंजना (mother)

सवारी

अज्ञात

ज्योतिषीयों के सटीक गणना के अनुसार हनुमान जी का जन्म 58 हजार 112 वर्ष पहले त्रेतायुग के अन्तिम चरण में चैत्र पूर्णिमा को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र व मेष लग्न के योग में सुबह 6.03 बजे भारत देश में आज के झारखण्ड राज्य के गुमला जिले के आंजन नाम के छोटे से पहाड़ी गाँव के एक गुफा में हुआ था।[2]

इन्हें बजरंगबली के रूप में जाना जाता है क्योंकि इनका शरीर एक वज्र की तरह है। वे पवन-पुत्र के रूप में जाने जाते हैं। वायु अथवा पवन (हवा के देवता) ने हनुमान को पालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

मारुत (संस्कृत: मरुत्) का अर्थ हवा है। नन्दन का अर्थ बेटा है। हिन्दू पौराणिक कथाओं के अनुसार हनुमान "मारुति" अर्थात "मारुत-नन्दन" (हवा का बेटा) हैं।

Answered by sukhandichhav
0

Answer:

Hope it's correct thank you please mark me as a brain lies

Attachments:
Similar questions