अशुद्धि - शोधन
निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करके पुनः लिखिए-
1. आप अपने मन में सोचे ।
2. उसकी आवाज कान में सुनाई पड़ी।
3. वह देर में खाना खाता है ।
4. यह बात कहने पर कठिनाई है।
5. वह अभी अभी खाना खाए हैं ।
6. आपने मुस्कुरा दिया।
7. कल सभा के बीच इस पर विचार होगा ।
8. वह अवश्य ही मेरे घर आएगा।
9. वह स्वयं ही अपना काम कर लेगा ।
10. देश में सर्वस्व शांति है ।
11. उसे लगभग पूरे अंक प्राप्त हुए।
12. भारतीय वीरों के सामने शत्रु की सेनाएं दौड़ गई।
13. हाथियों की दहाड़ सुनकर हम डर गए।
14. किसी को क्षमा करने में ही बड़ाईपन है।
15. दहेज की लेनदेन बहुत बुरा रिवाज है।
16. हवा ठंडी बह रही थी।
17. यह उपन्यास जो है वह प्रेमचंद का लिखा हुआ है।
18. सीता की आंख में आंसू बह रहा था।
19. आज बाजार में एक भी दुकान नहीं खुला।
20. दरअसल में वह उससे बहुत से प्रेम करता है।
21. सच में क्या तुम्हें प्रथम स्थान मिला है ।
22. जहाज के डूबते ही कप्तान नीचे कूद पड़ा।
Answers
Answered by
14
Answer:
1 आप अपने मन में सोचिए
2 उसकी आवाज कानों में सुनाई पड़ी
वह देर से खाना खाता है
यह बात कहने में कठिनाई है
Similar questions