Hindi, asked by rajkumarbernwal, 5 months ago

अशुद्ध शब्दों को ठीक करके अनुच्छेद फिर से लिखिए-
उन्नती के पथ पर चलने वाला क्षात्र, प्रातकाल सूर्यदय से पूर्व ही उठ जाता है। नित्यक्रम से निवृत
करता है। तत्पशचात् भगवान से प्राथना करता है कि वह सदा उसका पथपदर्शक रहे। इसके ब
उत्तम छार्त के लिए अवश्यक है। व्यायाम के बाद थोड़ा जलपन करना हितकार होता है। उ
समाचार-पर्त भी देखन चाहीए ताकी सन्सार, देश, नगर तथा पडोस की गतीविधियों का परिचय
ग्यान न होने से कबी-कबी बड़ी हानी होती है।

Answers

Answered by vidhu6743
0

Answer:

उन्नति के पथ पर चलने वाला छात्र , प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व ही उठ जाता है। नित्यकर्म से निवृत्त करता है । तत्पश्चात भगवान से प्रार्थना करता है कि वह सदा उसका पथप्रदर्शक रहे। इसके बाद उत्तम छात्र के लिए आवश्यक है । व्यायाम के बाद थोड़ा जलपान करना हितकर होता है । उसे समाचार - पत्र भी देखना चाहिए क्योंकि संसार , देश , नगर तथा पड़ोस की गतिविधियों का परिचय ज्ञान न होने से कभी - कभी बड़ी हानि होती है।

Hope it helps u !

Similar questions