Hindi, asked by mannatmunshi, 1 day ago

अशुद्ध वाक्य को शुद्ध कीजिए 1 सभा में अनेकों लोग पधारे हैं। 2 सैनिक कमर कसे बैठा है। 3 लड़कियां ने गीत गाया। 4 उसने हस्ताक्षर कर दिया। 5 तेरे को पिताजी ने बुलाया। 6 छत में चारपाई बिछा दो। 7 यह पुरानी दवाइयां की दुकान है। 8 खरगोश को काटकर गाजर खिलाओ। 9 गुरु जी पढ़ाता है। 10 वे भी खाना खाएं हैं। 11 मैं मेरा चित्र दिखाता हूं। 12 पेड़ में आम लगे हैं। 13 मैं दूध पिया गया। 14 कृपया जूते बाहर उतारने की कृपा करें। 15 आज का तापमान सबसे निम्नतम था। 16 वहां अनेकों भीड़ आएगी। 17 उसने अनेकों फूलों की माला बनाई। 18 रानी लक्ष्मीबाई वीर महिला थी। 19 महादेवी वर्मा करुण रस की कवि हैं। 20 उसका प्राण पखेरु उड़ गया।​

Answers

Answered by XxStylishGirlxX
4

Answer:

1. सभा में अनेक लोग पधारे है |

2. सैनिक कमर कस कर बैठा है।

3. लाडकियो ने गीत गाये |

4.उसने हस्ताक्षर कर दीए |

5. तुम्हे पिताजी ने बुलाया है |

6. छतपर चारपाई बिछा दो।

7.यह पुरानी दवाइयो की दुकान है |

8.गाजर काटकर खरागोश को खिलाओ।

9.गुरुजी पाढते है |

10. वो भी खाना खाके आये है |

11. मै मेरा बनाया हुआ चित्र दिखाता हू |

12. पेड पर आम आये है |

13. मैंने दूध पिया |

14.कृपया अपने जुटे बाहेर उतारे |

15.आज का तापमान कम था |

16. वहा भीड आएगी|

17.उसने उनके लिये फुलो की माला बनायी |

18.राणी लक्ष्मीबाई एक वीर राणी थी |

19.महादेवी वर्मा करुण रस की कविता लिखते थे |

Answered by payalchatterje
0

Answer:

अशुद्ध वाक्य को शुद्ध वाक्य-

1)सभा में अनेक लोग पधारे है।

2)सैनिक कमर कस कर बैठा है।

3) लाडकियो ने गीत गाये ।

4)उसने हस्ताक्षर कर दीए ।

5)तुम्हे पिताजी ने बुलाया है।

6)छतपर चारपाई बिछा दो ।

7)यह पुरानी दवाइयों की दुकान है।

8)गाजर काटकर खरागोश को खिलाओ।

9)गुरुजी पाढते है।

10)वो भी खाना खाके आये है ।

11)मै मेरा बनाया हुआ चित्र दिखाता हू ।

12)पेड पर आम आये है ।

13) मैंने दूध पिया ।

14)कृपया अपने जुटे बाहेर उतारे ।

15)आज का तापमान कम था।

16)वहा भीड आएगी।

17)उसने उनके लिये फुलो की माला बनायी ।

18) राणी लक्ष्मीबाई एक वीर राणी थी

19)महादेवी वर्मा करुण रस की कविता लिखते थे ।

यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।

हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:

1) https://brainly.in/question/4930531

2) https://brainly.in/question/12707257

Similar questions