Hindi, asked by drdo78, 1 year ago

अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करो ढोलक की थाप पर कहना

Answers

Answered by sksonukumar200900351
1

Answer:

ढोलक की ताल पर कहना

अशुद्ध वाक्य का शुद्ध

Answered by bhatiamona
0

अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करो ढोलक की थाप पर कहना

शुद्ध रूप का अर्थ है- वाक्य के शब्दों को और  में मात्राओं का सही प्रयोग करके सही से लिखना|  

शुध्द भाषा लिखने में वर्तनी का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है। यदि लिखते समय वर्तनी अशुध्द हो गई हो तो शब्द का उच्चारण तो अशुध्द हो जाता है | अगर हम लिखने में थोड़ा गलती कर देते है तो अर्थ में भारी उलटफेर जाता  है।  

शुद्ध वाक्य = ढोलक की थाप पर नाचना

ढोलक को जब हाथ मारकर बजाते हैं तो उसे ढोलक की थाप कहते हैं ,हाथ से जो ढोलक के चमड़े पर मारते हैं..वो ढोलक की थाप हुई   बस उसी पर नाचना यानि ढोलक की थाप पर नाचना|

Read more

https://brainly.in/question/14513299

वाक्य शुद्ध करो :-

महात्मा गांधी का देश सदा आभारी रहेगा।

तुम्हारा पालन - पोषण कौन करती है ?

यहां ताज़ा गन्ने का रस मिलता है।

मोहन हँसता - हँसता कहने लगा कि वह भी गया था।

Similar questions