Ashort anuched on parilok ki sair in hindi
Answers
Answer:
अंजु दीदी छोटी --सी डोरा को रोज परियों की कहानियां सुनाया करती थी । आज दीदी के आने के पहले ही डोरा सो चुकी थी । उस रात जब वह सो गई तो उसे स्वप्न आया जिसमें उसे दीदी की बताई हुई एक लालपरी मिली । जिसका रंग गोरा आंखें बहुत सुंदर ,बाल सुनहरी रंग के और उसके पंख लाल मखमली - से थे | परी ने उसे कहा डोरा आज हम तुम्हें परीलोक की सैर कराएंगे | लाल परी डोरा को लेकर आगे बढ़ी | कुछ दूर जाने पर डोरा ने देखा कि वहां एक बहुत बड़ा महल है | महल के चारों ओर बहुत सुंदर बगीचा है | उस बगीचे में पेड़ पौधों में फलों के अलावा डोरा को पसंद आने वाली अनेक टॉफ़ियाँ भी थी । लाल परी की सेविकाएं डोरा की सेवा में हाजिर खड़ी थी और उसे पानी ,चाय ,दूध, कोल्ड ड्रिंक्स अन्य प्रकार के शरबत, फलों के रस तथा आइसक्रीम खाने के तथा लिए प्रस्तुत कर रही थी ।
अब डोरा को भूख लग गई थी | लाल परी ने कहा तुम्हें भूख लगी है ना ? डोरा ने आश्चर्य से लाल परी की ओर देखा | लाल परी ने अपने हाथ में जो जादुई छड़ी थी उसे घुमाया शीघ्र ही कई तरह के पकवान आ गए | जिसमें डोरा के पसंदीदा सभी व्यंजन थे | डोरा ने बड़े चाव से वे खाए | लाल परी उसे झूला झुलाने बगीचे में ले गई | मधुर संगीत के बीच डोरा को लाल परी झुलाने लगी । लाल परी ने उसे पहला झूला दिया ही था की डोरा को महसूस हुआ जैसे उसे कोई उठा रहा है उस ने आंखे खोली, देखा "दीदी उसे कह रही थी- स्कूल नहीं जाना ?"। दीदी ने पूछा- "कहाँ हो ? " डोरा मुस्कुराई ,बोली "परीलोक में सैर कर रही थी ।"