Hindi, asked by Monish997, 1 year ago

ashrugais (Tear gas) ka samas vigrah kijiye aur samas ka bhed bhi likhiye.

Answers

Answered by krithi2001143
18
अश्रुगैस - अश्रु लाने वाली गैस ( तत्पुरुष समास )

Monish997: how is it sampradan tatpurush?
Answered by bhatiamona
11

अश्रुगैस का समास विग्रह इस प्रकार होगा...

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

अश्रुगैस = अश्रु लाने वाली गैस

समास = तत्पुरुष समास

Explanation:

यहाँ पर द्वितीय पद प्रधान है, इसलिये तत्पुरुष समास होगा। तत्पुरुष समास में द्वितीय पद प्रधान होता है, और प्रथम पद गौण होता है।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions