India Languages, asked by vishnuahir7357, 1 year ago

Asia Ki Sabse Badi dusri Deewar

Answers

Answered by tanmaybhere100
2

जब भी दुनिया की सबसे बड़ी दीवार की बात की जाती है तो, जेहन में अपने आप ”The Great Wall Of China” का नाम आ जाता है। लेकिन क्या आपने विश्व कि दूसरी सबसे लम्बी दीवार के बारे में सुना है, जो कि भारत में स्थित है? जी हां राजस्थान के राजसमंद जिले में स्थित कुम्भलगढ़ फोर्ट की दीवार दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी दीवार है। यह दीवार 36 किलोमीटर लम्बी तथा 15 फीट चौड़ी है। इस फोर्ट का निर्माण महाराणा कुम्भा ने करवाया था। इस दुर्ग के पूर्ण निर्माण में 15 साल ( 1443-1458 ) लगे थे।

Similar questions