ASL on topic veshbhoosha
Answers
Explanation:
नमस्कार! दोस्तों आज आर्टिकल में हम आपके साथ राजस्थान जीके का एक (Important Questions for Rajasthani veshbhusha) महत्वपूर्ण टॉपिक राजस्थान की वेशभूषा से संबंधित प्रश्नोत्तरी शेयर कर रहे हैं। जो राजस्थान में आयोजित होने वाली आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिएअत्यंत महत्वपूर्ण है।
राजस्थानी वेशभूषा बहुत ही विचित्र, मनमोहक व अनोखी होती है। सभी राज्य से अलग वहां की वेशभूषा बहुत ही सुंदर होती है। क्योंकि राजस्थान में अनेक जातियां निवास करती हैं, और इन सभी जातियों के वस्त्र आभूषण पहनने का तरीका अलग अलग होता है । राजस्थान के ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्रों में ही रहते हैं इसलिए यहां औरतें -घाघरा कुर्ती तथा पुरुष -धोती कुर्ता या पेंट पहनते हैं। राजस्थानी पुरुषों की पहचान मानी जाने वाली पगड़ी, जिसे राजस्थानी पुरुष सिर पर बांधे हुए रहते हैं परी को चमकीला बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के गोटे का प्रयोग किया जाता है राजस्थानी कहावत भी प्रचलित है, “पगड़ी की लाज रखना” यहां पगड़ी को उतार कर फेंक देना अपमान का सूचक माना जाता है।
राजस्थानी वेशभूषा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Question Related to Rajasthani veshbhusha)
प्रश्न वधु के मामा की ओर से दी जाने वाली भाषा कहलाती है?
उत्तर कोरडियो
प्रश्न दुकुल क्या है?
उत्तर होड़ने का वस्त्र, दुपट्टा
प्रश्न विवाह मंडप में अग्नि परिक्रमा के पश्चात कन्या को पहनाए जाने वाली पोशाके लाती है?
उत्तर बांटवागो
प्रश्न राजस्थानी वेशभूषा में वर-वधू गठबंधन का वस्त्र कहलाता है?
उत्तर धट्टी
प्रश्न बहन की राखी प्राप्त होने पर भाई द्वारा बहन को भेजी जाने वाली पोशाक क्या कहलाती है?
उत्तर फूहली
प्रश्न लांग दार क्या है?
उत्तर धोती पहनने का ढंग
प्रश्न पुरुषों हेतु उनका बना वस्त्र जो सर्दी और वर्षा से बचाव हेतु उड़ा जाता है?