Hindi, asked by rahul461392, 1 year ago

.assay on diwali in hindi

Answers

Answered by Darvince
5
हिंदू धर्म में त्योहारों का महत्व अनन्य साधारण है हर एक त्योहार ने अपनी अलग ही जगह बना रखी है उन्हीं में से एक दिवाली भी है हिंदू पंचांग के अनुसार अश्विन मास में यह त्यौहार मनाया जाता है दिवाली की शुरुआत प्रथम दिन धनतेरस से शुरू होती है कोई इसे वसुबारस दिन से ही दिवाली की शुरुआत करते हैं धनतेरस के अगले दिन नरक चतुर्दशी नरक चतुर्दशी के बाद दिवाली यानी उस दिन लक्ष्मी पूजन किया जाता है दिवाली से जुड़ी अनेक कथाएं सभी को ज्ञात है
दिवाली के अगले दिन बलिप्रतिपदा आता है इस से जुड़ी बली और विष्णु का रूप लिए वामन की कथा सभी को ज्ञात है उसके अगले दिन भाई बीज मनाया जाता है
यह दिन भाई बहन का होता है

शुभ दीपावली

IshmeetLotey: Hey .... I too like CYBORG. ...
Darvince: yo!!! we rock☺️☺️
IshmeetLotey: ☺☺
Answered by Anonymous
1

Answer:

रोशनी का त्योहार, बेहतर दिवाली के रूप में जाना जाता है हर साल हिंदुओं द्वारा बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है और अन्य भी धर्मों द्वारा ।

लोग इस समय गरीबों और अनाथों को चीजें दान करके अच्छे कर्म करते हैं और चारों तरफ आशावाद फैलाते हैं।

लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों, विदों और अपने लिए नए कपड़े, मिठाई और गिफ्ट खरीदते हैं।

दिवाली इस दिन के रूप में मनाई जाती है भगवान राम 14 साल के वनवास के बाद और श्रीलंका में बुरे रावण को मारने के बाद वापस अयोध्या आ गए।

दिन की शुरुआत घर की सफाई, खुद को धोने, हर किसी को मिठाई बांटने और गणेश और लक्ष्मी पूजा से समाप्त होती है जिसके बाद हर कोई पटाखे जलाता है।

यह पर्व हर धर्म द्वारा मनाया जाता है और पूरी दुनिया में मनाया जाता है।

Similar questions