Social Sciences, asked by hjjjd1583, 1 year ago

अति अकबर ने महाराणा प्रताप के पास शिष्ट मण्डल क्यों भेजे?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

अकबर ने महाराणा प्रताप के पास अपने कूटनीतिक प्रयासों के तहत शिष्टमंडल भेजे थे।

महाराणा प्रताप मेवाड़ के एक बहुत बड़े यशस्वी राजपूत राजा थे। अकबर के साथ उनका संघर्ष चल रहा था। अकबर मेवाड़ पर कब्जा करना चाहता था लेकिन अखबार सन् 1567-1568 में राणा प्रताप के साथ हुए संघर्ष से परिचित था। इसलिए उसने महाराणा प्रताप से सीधे टकराना उचित नहीं समझा और अपने कूटनीतिक प्रयासों के तहत उनके पास अपने शिष्टमंडल भेजे। ताकि वह उन्हें उनके साथ समझौता करने के लिए राजी कर सकें। लेकिन महाराणा प्रताप ने अकबर की चालों को भांप लिया था, इसलिए उन्होंने अकबर के सारे शिष्ट मंडलों को वापस भेज दिया और उसकी शर्ते नहीं मानी।

Answered by alta65656
0

Answer:

......

Explanation:

Similar questions