अति अल्पकालीन बाजार किसे कहते हैं?
Answers
Answered by
3
Explanation:
अति अल्पकालीन बाजार या दैनिक बाजार:- जब किसी वस्तु की मांग बढ़ती है तो उसकी पूर्ति बढ़ाने का समय नहीं मिल पाता तब ऐसे बाजार को अति अल्पकालीन बाजार कहते हैं।
Answered by
0
अति अल्पकालीन बाजार
जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की यह कम समय अवधि वाला बाजार होता है | इसमें समय अवधि इतनी कम होती है कि वस्तु की पूर्ति में कमी या वृद्धि करना संभव नहीं होता |
उदाहरण: दूध, सब्जी, फल आदि |
अर्थात इस बाजार में शीघ्र नाशवान वस्तुएँ शामिल हैं | इस बाजार में केवल मांग में परिवर्तन होता रहता है किन्तु वस्तु की पूर्ति पूर्णतया स्थिर रहती है |
इससे स्पष्ट है कि अति अल्पकालीन बाजार में वस्तु की कीमत का निर्धारण मांग के आधार पर ही होता है और वस्तु की कीमत परिवर्तित होती रहती हैं |
More Question:
AEPS से आप क्या समझते हैं?
https://brainly.in/question/15499194
Similar questions