Science, asked by ssatender1696, 1 year ago

अतिभारण किसे कहते हैं?

Answers

Answered by shishir303
23

जब किसी परिपथ में अत्याधिक विद्युत धारा प्रवाहित हो रही होती है, तो इसका कारण हो सकता है कि एक ही सॉकेट से कई युक्तियों को संयोजित किया गया हो। इसको उस परिपथ में ‘अतिभारण’ (Over loading) कहते हैं। अतिभारण की स्थिति में अत्याधिक विद्युत धारा प्रवाहित होने के कारण विद्युत उपकरण अत्याधिक गर्म होकर जल सकते हैं। अतः एक ही सॉकेट में अनेक युक्तियों को संयोजित नही करना चाहिये।

Similar questions