India Languages, asked by trishit45, 4 months ago

अति का तत्सम शब्द kya hai​

Answers

Answered by asmika30
1

अति

1.

बहुत।

2.

सीमा के पार।

Answered by bhatiamona
0

अति का तत्सम शब्द क्या है?

'अति' एक तत्सम शब्द है। 'अति' का तत्सम शब्द नहीं होगा। 'अति' का तद्भव शब्द होगा।

'अति' का तद्भव शब्द इस प्रकार है।

अति : अधिक

व्याख्या :

तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में ज्यों के त्यों ग्रहण कर लिए जाते हैं। ऐसे शब्द संस्कृत भाषा और हिंदी भाषा में समान रूप से प्रयोग किए जाते हैं।

तद्भव शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में ग्रहण तो किए गए हैं, लेकिन हिंदी भाषा में उनका रूप परिवर्तित हो चुका है और वह हिंदी भाषा में नए रूप में बोले जाते हैं।

Similar questions